कभी कभी हमे याद कर लिया किजीये
कभी कभी हमे याद कर लिया किजीये ए दोस्त,
कभी कभी हमे याद कर लिया किजीये ए दोस्त,
पुराने सही पर है आपके
दोस्त,
नये दोस्त बनाकर भुल गये हमे,
कोई गुस्ताखी हो गई हो तो हमे माफ करलिजीये,
आखिर हम आपके है पुराने दोस्त,
कभी-कभी हस कर थोडी शरारत ,
करलिजीये ए दोस्त,
कभी थोडी सी जुठ मुठ की ,
तारीफ करलिजीये ए दोस्त ।
कभी कभी तो हमे याद कर लिया किजीये ए दोस्त ।
जीतल।
0 Comments