Best Hindi Shayari on Happy Life Moments
सितारों की चमक
आकांक्षाओ के आकाश में सपनो के सितारे को चमकाने दो,
ईठलाती बलखाती नदियों की तरंग,
को बहने दो,
कदम की छैया तले,
शीतल पवन पुरवैया दो|
अगुवाई कर सावन की अखियों से,
नयन निर बहने दो,
मन के अरमानो को,
उंचे आसमान तले सजने दो,
उड जाऊं बनकर पंछी मे,
अब पंख फैला ये उड ने दो।
सपनो के सितारे को चमकाने दो ।
जीतल
2 Comments
Well written
ReplyDeleteVery nice.....heart touching......waiting for more
ReplyDelete