Motivational Shayari in Hindi
Sapno ki Udaan
सपनो कि उडान ।
आज सपनो कि उडान भरने दो, ✈️
हा आज खुल के जिने दो,
पवन पुरवैया से बातें करने दो,
प्यार के मीठे बोल बोल ने दो,🌹🌹 उंचे पहाड़ों से बातें करने दो,
चाँद सितारो से मिलने दो,
खुल के आसमान को चूमने दो,
जी भर कर आज जीने दो,
हस्ती मुसकुराती नदियों से बातें करने दो,
उछल ते कूद ते समुद्र पे रहने दो,
काले धने बादलो को छूने दो,
आज फिर उनसे टकराने दो ।
जीतल
0 Comments